गांधी जयन्ती के अवसर पर स्वदेशी रंग में रंगा 'द होराइजन'
गड़वार ,बलिया ।। शनिवार को गड़वार स्थित 'द होराइजन' स्कूल में गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी । कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एस0 सिंह के द्वारा ध्वजा रोहण करने के पश्चात गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ सभी शिक्षक भी पारम्परिक वेशभूषा में दिखे।
इस मौके पर गांधी जी की विचारधाराओं को याद करते हुए उनसे जुड़ने के प्रयास में विद्यालय के प्रधानाचार्य, संगीताचार्य एवं सभी शिक्षकों के द्वारा उनके प्रसिद्ध भजन 'वैष्णव जन तो तेने कहिये...... रघुपति राघव राजा राम' की संगीतमय प्रस्तुति की गयी।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ-साथ सभी शिक्षक मौजूद रहे ।कार्यक्रम का सफल एवं प्रभावी संचालन अंजली पाण्डेय ने किया।