तमंचे पर डिस्को, वीडियो वायरल
बलिया ।।
उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार गांव मे तमंचे पर डिस्को।
युवक ने महिला डांन्सर को तमंचा देकर कराया डांस।
तमंचे के साद महिला डान्सर का विडीयों सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
तुर्तीपार गांव में हरदेवराम के घर श्राद्ध भोज के कार्यक्रम में हो रहा था रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन।
अपडेट : युवको की हुई गिरफ्तारी
उभाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुर्तीपार पर गांव में एक ब्रह्मभोज कार्यक्रम में वीडियो में हाथ में तमंचा लेकर के डांस करते युवक का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उभांब पुलिस ने करवाही करते हुए आकाश यादव व अरविंद गोंड को तुर्तीपार रेगुलेटर से रात्रि को गिरफ्तार कर लिया है आगे की कार्यवाही की जा रही ।म