थाना दिवस पर आयी मात्र 3 शिकायतें
अभियेश मिश्र
बिल्थरारोड (बलिया) ।। थाना उभांव पर शनिवार को तहसीलदार ओमप्रकाश पान्डेय की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व से 02 मामले और थाना से सम्बंधित एक शिकायती पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमें हल्दी रामपुर, व ककरासो मे जमीनी विवाद सम्बन्धी शिकायती पत्र दिया गया।वहीं पुलिस विभाग से 01 संबंधित ग्राम पंचायत खन्दवा में परिवारीक मामला था। जिसमें एक महिला ने थाना पर फरियाद सुन रहें तहसीलदार ओम प्रकाश पान्डेय से परिवारिक विवाद सम्बंधित पत्र दिया। तहदीलदार ने मौके पर उपस्थित उपनिरीक्षक मदनलाल को उक्त आवेदन पत्र दिया। जिस पर मदन लाल ने तुरन्त हल्का हेड कांस्टेबल को मौके पर जाकर देखकर बताने को कहा। जहाँ की स्थिति को देखकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।
वही थाना दिवस के अवसर पर तहसीलदार ओम प्रकाश पान्डेय ने सभी लेखपाल, व पुलिस विभाग को समय से विवादों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। कहा कि यदि समयानुसार कार्य नहीं हुआ तो उस हल्का लेखपाल पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर राजस्व निरिक्षक महेन्द्र गुप्ता, लेखपाल महातम प्रसाद, रविन्द्र यादव, मनीष श्रीवास्तव, राणा विक्रम सिंह, मृत्युंजय चौहान, खेदन राम, अच्छे लाल, अर्जुन, रबिन्द्र राम लेखपाल व अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।