Breaking News

सात दिवसीय रोवर रेंजर लीडर बेसिक कोर्स के प्रशिक्षण का आयोजन

 




बलिया ।। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड गोल मार्केट महानगर लखनऊ के निर्देशन में जिला संस्था बलिया द्वारा आयोजित(23 से 29अक्टूबर2021) सात दिवसीय रोवर रेंजर लीडर बेसिक कोर्स का आयोजन जननायक चंद्रशेखर एजुकेशन एकेडमी मिड्ढा, बलिया में किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के मुख्य आयुक्त डॉ श्रीमती शैलजा राय, स्काउट कमिश्नर डॉक्टर अखिलेश राय और गाइड कमिश्नर श्रीमती पूनम कुमारी द्वारा आशीर्वचन और प्रशिक्षुओं को शुभकामना प्रदान कर संयुक्त रूप से किया गया।



 इस अवसर पर संस्था के सचिव राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ,सहायक जिला कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह ,जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पांडे, जिला संगठन कमिश्नर गाइड सरिता कुमारी और विश्वविद्यालय रोवर्स रेंजर्स समन्वयक डॉक्टर अशोक कुमार सिंह के प्रतिनिधि बृजेश कुमार गुप्ता उपस्थित रहे ।प्रशिक्षण के एलओसी रोवर श्री प्रमोद कुमार दुबे तथा एलओसी रेंजर बेबी खुशनुमा के द्वारा प्रशिक्षुओं का हॉर्स शू फॉरमेशन में ध्वज शिष्टाचार से प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया।