Breaking News

मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का प्रदेश सचिव बनने के बाद अंगद यादव का हुआ प्रथम बार आगमन पर जोरदार स्वागत





नीलेश दीपू

बिल्थरारोड बलिया ।। समाजवादी पार्टी  के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस रजा द्वारा क्षेत्र के कुसहाभाड़ गांव के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अंगद यादव को  मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का प्रदेश सचिव बनाये जाने के बाद शनिवार को प्रथम आगमन पर उनके समर्थको ने उनको फूल मालाओं से लादकर उनका जोरदार स्वागत किया । अंगद यादव के आने की सूचना मिलते  ही पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।  पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव के नेतृत्व में एक दूसरे को मिठाई  खिलाकर खुशी का इजहार किया ।



अपने स्वागत  से अभिभूत प्रदेश सचिव  अंगद यादव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता पार्टी को मजबूत बनाते हुए व्यापक रूप से जनसंपर्क कर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने की है, ताकि पार्टी और मजबूत हो सके।रेलवे प्रांगण से निकलकर तीनमुहानी स्थित चौधरी चरण सिंह तिराहा चौकिया मोड़ स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर व उभांव मोड़ स्थित पूर्व मंत्री स्व शारदानंद अंचल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया । उसके बाद लाव लश्कर के साथ अंगद यादव का काफिला क्षेत्र में भ्रमण करने के बाद उनके आवास कुशहाभाड़ पर समाप्त हुआ । 

इस मौके पर पूर्व विधायक गोरख पासवान, ममता चंद्रा ,इरफान अहमद,राजेश पासवान , राजन कन्नौजिया,आनंद मास्टर, रुद्र प्रताप यादव, भीम प्रसाद,बीडीसी आफताब, रामाश्रय यादव  फाइटर, अमन बरनवाल, शैलेन्द्र, अनिल यादव, सोनू यादव,गौरव शंकर यादव, रामबदन यादव, विवेक यादव, भोला , जोनल सचिव सद्दाम, अर्जुन आदि लोग मौजूद रहे।