Breaking News

एक ही परिवार के तीन भाइयों के घरों में हुई लाखो की चोरी,मचा हड़कंप



संतोष कुमार शर्मा

सिकन्दरपुर, बलियाः स्थानीय थाना क्षेत्र के भरथाव गांव में सोमवार की रात चोर तीन भाईयों के घर से लाखों रुपये के कीमती सामान समेट ले गये। मंगलवार की सुबह चोरी की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर सुराग लगाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। 

बता दे कि गांव के तीन भाईयों जयप्रकाश पाठक, ओमप्रकाश पाठक व सुनील पाठक का परिवार एक ही मकान में अलग-अलग रहता है। सोमवार की रात मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुये चोर सभी के कमरों से कीमती सामान समेटकर फरार हो गये। मंगलवार की सुबह महिलाओं को चोरी की जानकारी हुई तो खलबली मच गयी। गांव से बाहर बागीचा में बक्सा व सूटकेस टूटे पड़े मिले।









 पीड़ितों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद एसआई जगदीश सिंह मौके पर पहुंच छानबीन शुरू किये। ओमप्रकाश की पत्नी विभा के अनुसार उनके चोरी गये सामानों में करीब 12 हजार रुपये नगद, सोने-चांदी के गहने व कीमती कपड़े शामिल है। सुनील की पत्नी ललिता के मुताबिक चोर उनके सात हजार रुपये नगद, गहने व कपड़े ले गये हैं। जयप्रकाश का परिवार दिल्ली में रहता है, लिहाजा उनके घर से चोरी गये सामानों की जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है घटना की तहकीकात की जा रही है।