Breaking News

बाल दिवस पर विभिन्न खेलो की प्रतियोगिता आयोजित

 


संदीप

दुबहर बलिया ।। क्षेत्र के एस जी पब्लिक स्कूल अड़रा, घोड़हरा में रविवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती, बाल दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर कबड्डी, बोरा रेस, संतुलन दौड़, एवं सांस्कृतिक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  आयोजन का शुभारंभ पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।  प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी ने विद्यालय की ओर से शील्ड एवं मैडल देकर सम्मानित किया ।





वहीं श्री विद्यार्थी की ओर से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त छात्र-छात्राओं में नगद व काँपी, कलम का वितरण भी किया गया। विद्यालय के प्रबंधक अन्नपूर्णा नंद तिवारी ने आगंतुकों का स्वागत कर सभी का आभार प्रकट किया। साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।  इस मौके पर धर्मराज सिंह, रामकृष्ण तिवारी, परमानंद चौबे, दीपक सिंह, नथुनी सिंह, सोमनाथ सिंह, गोलू पांडे, सुनील रावत, अमित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।