क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य बनने के बाद प्रथम बार बलिया आगमन पर आशुतोष सिंह का हुआ भव्य स्वागत
बलिया ।। भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य बनने के उपरांत प्रथम बार बलिया आगमन व भजपा कार्यालय पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू के नेतृत्व में पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ।
स्वागत करने वालो में जिला महामंत्री प्रदीप सिंह ,जिला मंत्री अशोक यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता बाल्मीकि त्रिपाठी ,वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ पांडे, नगर महामंत्री अनिल सिंह, आईटी संयोजक संजीव सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता खड़ग तिवारी ,हेमंत पाठक, करण मौर्य आदि पदाधिकारीगण और कार्यकर्ता शामिल रहे ।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि आशुतोष सिंह के कार्यसमिति सदस्य गोरखपुर क्षेत्र होने से संगठन को मजबूती मिलेगी ।आशुतोष सिंह इसके पहले जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो बलिया ,क्षेत्रीय महामंत्री गोरखपुर क्षेत्र भाजयुमो एवं अन्य दायित्व पर काम कर चुके हैं । भाजपा जिला अध्यक्ष ने स्वागत करते हुए आशुतोष सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । स्वागत सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू और संचालन जिला महामंत्री प्रदीप सिंह ने किया ।