महापर्व छठ पूजा को लेकर बच्चों और महिलाओं में खासा उत्साह, कृत्रिम तालाबों के आसपास बनाया निर्जला व्रती माताओं के लिए वेदी
शशि कुमार
बलिया ।। महापर्व छठ पूजा को लेकर महिलाओं के साथ बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला रहा है। चार दिनों तक चलने वाले महापर्व का शुभारंभ सोमवार से नहाय-खाय के साथ ही शुरू हो गया। छठ पूजा के तीसरे दिन नगर के रामलीला मैदान में बने कृत्रिम तालाब के चारो तरफ बच्चों, महिलाओं और परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा वेदी बनाई गयी ।
बता दे कि छठ पूजा में वेदी के का खास महत्व है इसी वेदी पर व्रती महिलाएं कलश के ऊपर दीप प्रज्वलित कर छठ माता की पूजा अर्चना करेंगी। मिट्टी और रंगोली से बनाये जा रहे वेदी महापर्व छठ के उत्साह को और बढ़ाने के साथ ही आकर्षण का केंद्र बनी है। वही आज देर शाम निर्जला व्रती महिलाएं सूर्यास्त के समय डूबते हुए सूर्य को फल और कंदमूल से अर्घ्य अर्पित कर प्रकृति की पूजा के साथ ही अपने परिवार और देश के लिए प्रार्थना कर छठ का तीसरा दिन सम्पन्न करेंगी।