कुँवर सिंह महाविद्यालय में आयोग से चयनित प्राचार्य ने किया कार्यभार ग्रहण
डॉ सुनील कुमार ओझा
बलिया ।। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से चयनित होकर डॉ. अंजनी कुमार सिंह ने कुँवर सिंह पी जी कॉलेज में नियमित प्राचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण किया । वे इससे पूर्व का.सु. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फैजाबाद में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर कायर्रत थे । यह जनपद के लिए बहुत सौभाग्य का अवसर है । उनकी शैक्षणिक प्रतिभा एवं प्रशासनिक कार्यकुशलता से निःसंदेह भावी पीढ़ी को राष्ट्रीय एवं वैश्विक आधार मिलेगा ।
कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर डॉ सिंह ने कुँवर सिंह पीजी महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को और अधिक समृद्ध बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की, जिससे इस प्रतिष्ठित संस्था को देश एवं प्रदेश की अग्रणी संस्था के रूप में खड़ा किया जा सके ।
इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ. फूलबदन सिंह, डॉ. अशोक कुमार सिंह -भूगोल, डॉ. अजय बिहारी पाठक, डॉ सच्चिदानन्द, डॉ. दिव्या मिश्रा, डॉ. हरिशंकर सिंह, डॉ धीरेंद्र सिंह, डॉ. शशि प्रकाश सिंह, डॉ विपुल सिंह, डॉ मनजीत सिंह, डॉ. अमित कुमार सिंह, श्री मनोज कुमार सिंह, श्री विकास कुमार सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे ।