Breaking News

बैरिया विधायक ने दिखाई इंसानियत,मुस्लिम युवक का अस्पताल पहुंच कर रात में कराया पोस्टमार्टम

 



बलिया ।। हिन्दू हिंदुत्व व राष्ट्रहित की बातों के चलते अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह अपने क्षेत्र की जनता के लिये बिना भेदभाव के कैसे खड़े रहते है,इसका नजारा बुधवार को देर शाम जिला अस्पताल में देखने को मिला । श्री सिंह अपने क्षेत्र के एक मुस्लिम युवक की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद दोपहर से पोस्टमार्टम के लिये पहुंचे शव का जब देरशाम तक पोस्टमार्टम नही हुआ,तो गुस्से में लालपीले होते हुए सीधे अस्पताल पहुंच गये ।

 विधायक जी का रौद्र रूप की खबर पाते ही सीएमओ डॉ तन्मय कक्कड़ भी अस्पताल पहुंच गये और रात में ही युवक के पोस्टमार्टम को शुरू कराकर किसी तरह श्री सिंह के गुस्से को शांत करने में सफल हुए । लेकिन इसके बावजूद विधायक श्री सिंह का गुस्सा कम तो हुआ शांत नही हुआ । श्री सिंह ने सीएमओ से साफ लफ्जो में कहा कि जिन कर्मचारियों की लापरवाही से पोस्टमार्टम में देर हुई है उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए मेरे विधानसभा क्षेत्र में ट्रांसफर कीजिये,ऐसे लोगो को मैं सुधार दूंगा । सीएमओ ने जांच के बाद दोषी पाये जाने पर ट्रांसफर करने का आश्वासन दिया ।

15 तारीख को ही केंद्रीय मंत्री ने 24 घण्टे पोस्टमार्टम करने की है घोषणा

अभी पिछले 15 तारीख को ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पूरे देश मे 24 घण्टे पोस्टमार्टम करने की सुविधा की घोषणा की है । बता दे कि अंग्रेजों द्वारा बनाये गये नियम के अनुसार आज भी पोस्टमार्टम होते है । इसके तहत दिन के 2 बजे से पहले जो भी शव मर्चरी हाउस पहुंच जाते है,उन्ही का 2 बजे से पोस्टमार्टम होता है,उसके बाद वालो का अगले दिन 2 बजे से होता है ।

अब देश के अस्पतालों में सर्यास्त के बाद भी शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। केन्द्र सरकार ने पर्याप्त बुनियादी सुविधाओं वाले अस्पतालों में सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमार्टम करने को लेकर सोमवार को फैसला सुनाया है।

बता दें कि सरकार ने हत्या, सुसाइड, बलात्कार और संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले को लेकर सूर्यास्त के बाद शव का पोस्टमार्टम करने की अनुमति नहीं दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसकी जानकारी ट्वीटर पर शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि, अब देश में अंग्रेजों के समय की व्यवस्था खत्म हो गई है। अब देश के अस्पतालों में 24 घंटे पोस्टमार्टम हो पाएगा। मांडविया ने आगे लिखा कि, प्रधानमंत्री मोदी जी के Good Governance के विचार को आगे बढ़ाते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि जिन हॉस्पिटल के पास रात को Post-mortem करने की सुविधा है वो अब सूर्यास्त के बाद भी Post-mortem कर पाएँगे। आपको बता दें कि, इस आदेश से पहले दिन ढलने के बाद शवों का पोस्टमार्टम नहीं किया जाता था।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, देश के पीएम मोदी के विचारों को आगे बढ़ाते हुए यह निर्णय लिया गया। जिन अस्पतालों में रात को भी पोस्टमार्टम कराया जाता है वहां सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमार्टम कर सकेंगे। इस निणर्य से अंगदान को भी बढ़ावा मिलेगा क्योंकि, पोस्टमार्टम के प्रक्रिया के बाद निर्धारित समय में अंगों को निकाला जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि, सरकार के इस फैसले के बाद देश में अंग्रेजों के शासनकाल से लागू व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है।


विधायक के पहुंचने पर मचा हड़कंप

बैरिया विधायक के जिला अस्पताल पहुंचने की खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया । आनन फानन में सीएमओ से लगायत जहाँ स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी भी पहुंच गए । खबर लगते ही शहर कोतवाल बालमुकुंद मिश्र भी सदलबल के साथ जिला अस्पताल पहुंच गये और पोस्टमार्टम होने तक जमे रहे । विधायक सुरेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री से जिला अस्पताल की दुर्व्यवस्थाओं की शिकायत भी की ।


बाईट -- सुरेंद्र सिंह (बीजेपी विधायक)






बाईट -- तन्मय ककंड (CMO Ballia)