Breaking News

जल्द मिलेगा नगर वासियों को ओपन जिम व चिल्ड्रन पार्क : दिनेश गुप्ता चेयरमैन

 


नीलेश दीपू

बेल्थरारोड बलिया ।। बिल्थरारोड नगर पंचायत का कायाकल्प के साथ-साथ नए रंग रूप देने में आतुर रहने वाले  चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त के द्वारा आदर्श नगर पंचायत बिल्थरारोड रोड के चन्द्रशेखर पार्क मे ओपन जीम तथा चिल्ड्रेन पार्क शुरू करने की तैयारियां जोरशोर से चल रही है । शनिवार की शाम गुप्त ने बताया कि नगर के सभी वर्गों के लिए जीम तथा छोटे बच्चों के चिल्ड्रेन पार्क बनाने जा कार्य तेजी से चल रहा है और बहुत ही जल्द सम्मानित नगरवासियो के उत्तम स्वास्थ्य के लिए ओपन जीम तथा  चिल्ड्रेन पार्क जनता जनार्दन को सौंप दिया जाएगा ।






उन्होंने कहा कि आज की भागमभाग जिंदगी में लोगों को स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है और स्वस्थ हम तभी रह सकते हैं जब हम नियमित व्यायाम करें । इस कमी को दूर करने के लिए हमने दृढ़ निश्चय किया कि हम सभी के लिये ओपन जीम तथा छोटे बच्चों के खेलने के लिए चिल्ड्रन पार्क होगा तभी हम सभी लोग निरोग रह सकते हैं ।  इस मौके पर राम मनोहर गांधी,पिक्की वर्मा,आलोक गुप्ता, मृत्युंजय गुप्ता,विनोद जायसवाल  मौजूद रहे।