ओकडेनगंज चौकी प्रभारी का एक और सराहनीय कार्य,बिहार के भटकते हुए बच्चे को मिलाया परिजनों से
बलिया ।। ओकडेनगंज चौकी प्रभारी राजीव कुमार पांडेय द्वारा एक बार फिर सराहनीय कार्य किया गया है । श्री पांडेय गलती से बिहार के बलिया की जगह उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद परेशान रोते हुए बच्चे को उसके परिजनों से मिलाने का काम किये है । इससे पहले दीपावली के पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के आनंद नगर निवासी व्यक्ति का रुपये से भरा पर्स श्री पांडेय द्वारा वापस करने का सराहनीय कार्य किया गया था ।
बता दे कि गोपाल पुत्र राजेश रजक निवासी बेगूसराय बिहार, गलती से अपने घर बेगूसराय से बलिया बिहार की जगह बलिया उत्तर प्रदेश में ट्रेन से चला आया, जिसे रोते हुए देख कर उ.नि. राजीव पांडेय के द्वारा सांत्वना दिलाया गया । साथ ही बच्चे को नाश्ता कराने के बाद उसके घर परिवार को सूचित किया गया । सूचना मिलने के बाद बलिया पहुंचे परिजनों को बच्चे को सकुशल सुपुर्द किया गया । अपने बच्चे को प्राप्त करने के बाद परिजनों ने श्री पांडेय व बलिया पुलिस को बहुत बहुत धन्यवाद दिया ।