सीएम योगी ने ब्रजरस कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
ए कुमार
बृंदावन ।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृंदाबन में आयोजित ब्रजरस उत्सव 2021कार्यक्रम का बुधवार को शुभारंभ किया । श्री योगी ने कहा कि ब्रज का इतिहास सदियों पुराना है । इसके इतिहास के साथ जुड़े रहना हमारा कर्तव्य है ।
कहा कि यूपी सरकार ने वृंदावन, बरसाना, नंदगांव, गोवर्धन, राधा कुण्ड, गोकुल और बलदेव को पहले ही तीर्थस्थल घोषित किया है। हम विकास की एक नई प्रक्रिया के साथ इन सभी पवित्र तीर्थ स्थलों से जुड़ रहे हैं ।
कहा कि हमारे तीर्थ कैसे जगमगाने चाहिए, अयोध्या की दीपावली तो आपने देखी होगी । 19 नवम्बर को काशी में देव दीपावली का भी अद्भुत नजारा होगा ।
ब्रज क्षेत्र की पवित्रता का भान हम सबको सदैव रहना चाहिए और इसकी पवित्रता को बनाएं रखना हम सबका दायित्व है । कहा कि ब्रजरज उत्सव 2021 कार्यक्रम की सफलता की मैं कामना करता हूं ।