बेखौफ बदमाशों ने चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज को मारी गोली
ए कुमार
नोयडा ।।उत्तर प्रदेश में चुनाव ज्यो ज्यो नजदीक आ रहा है बदमाश बेखौफ होते जा रहे है । बेखौफ हो रहे बदमाशों द्वारा शुक्रवार को दिनदहाड़े ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे की बिलासपुर चौकी इंचार्ज को गोली मारने का मामला सामने आया है। गोली एसआई के पैर में लगी है। घायल हालत में एसआई अंकुर चौधरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दे कि नोयडा थाना दनकौर क्षेत्रान्तर्गत चौकी प्रभारी बिलासपुर को चेकिंग के दौरान 2 बाइक सवार संदिग्धों को रोकने पर बाइक भगाने व फायर करने की घटना संज्ञान में आई है। गोली चौकी प्रभारी के पैर में लगी है व उनकी हालत खतरे से बाहर है, उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बदमाशों की तलाश हेतु पुलिस द्वारा मौके पर कॉम्बिंग की जा रही है, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा घटना स्थल पर मौजूद हैं।