Breaking News

ओकडेनगंज चौकी प्रभारी ने लौटाया रुपये से भरा पर्स

 




बलिया ।। नव नियुक्त चौकी प्रभारी ओकडेनगंज राजीव कुमार पांडेय द्वारा सुनील कुमार सिंह पुत्र शारदानंद सिंह आनंद नगर बलिया का पर्स जिसमे ₹6000 के साथ आधार कार्ड भी था, को वापस किया गया । पर्स मिलने के बाद सुनील कुमार सिंह द्वारा बलिया पुलिस को बहुत धन्यवाद दिया गया ।



बता दे कि सुनील कुमार सिंह त्यौहार की खरीदारी के लिये शहर आये हुए थे । इसी बीच पैसे आधार कार्ड आदि के साथ इनका पर्स आर्यसमाज रोड में गिर गया । यह पर्स ओकडेन गंज पुलिस चौकी पर तैनात ऋषभ मिश्र नामक जवान को मिला । श्री मिश्र ने इसकी सूचना चौकी प्रभारी राजीव कुमार पांडेय को देने के साथ ही पर्स को भी सौप दिया ।





श्री पांडेय अभी पर्स में मिले आधार कार्ड के आधार पर सम्बंधित को सूचना देने ही वाले थे कि सुनील कुमार सिंह पर्स के गुम होने की सूचना देने पुलिस चौकी पहुंच गये । चौकी प्रभारी के द्वारा पर्स से सम्बंधित सवालों का सही जबाब देने पर सुनील कुमार सिंह को पर्स मय सामान व रुपये सौप दिया गया ।