Breaking News

युवा भाजपा नेता ने की चाइनीज सामानों की जगह देशी झालर दिये खरीदने व जलाने की अपील



गडवार( बलिया) ।। दीप पर्व दीपावली ज्यो ज्यो नजदीक आती जा रही है युवाओं में चाइनीज वस्तुओं के विरोधी सुर तेज होते जा रहे हैं ।भाजपा युवा नेता कृति शेखर पाठक ने दीपों के महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए युवा वर्ग से अपील की है कि देश के गरीब वर्ग को सुदृढ़ करने के लिए यह आवश्यक है कि हम सभी इस बार मिट्टी के दीये जलाएं । साथ ही स्वदेशी चीजों का प्रयोग करें ।उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न बाजारो में चाइनीस वस्तुएं डंप हो गई है, इनकी बिक्री से विदेशियों को आमदनी और देश की आर्थिक स्थिति  कमजोर होती है। 





कहा कि वुद्धिजीवियों को चाहिए कि वे लोगों को प्रेरित करें ताकि लोग दीपावली पर चाइनीस वस्तुओं की खरीदारी नहीं करें । चाइनीस वस्तुएं देश को आर्थिक रुप से कमजोर करने के साथ ही देशी बाजार को खत्म कर कर रही है । श्री पाठक ने कहा कि दीपावली लोगों के लिए बड़ा पर्व है । इस पर्व पर लोग अपने अपने घरों की साफ-सफाई करके स्वदेशी रंग बिरंगी झालर व मिट्टी के दिए का ही प्रयोग करें। इससे उत्पाद धंधे से जुड़े लोगो का हौसला तो बढ़ेगा ही साथ ही साथ देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।