युवक को दबंगो ने घर बुलाया,फिर कर दी लाठी डंडे से पीटपीट कर हत्या
बलिया ।। नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायण पुर गांव में दबंग राजभर परिवार ने मंगल यादव (25)को बहला फुसला कर पहले अपने घर बुलाया और घर पहुंचने पर बांधने के बाद लाठी डंडे से पीटपीट कर हत्या कर दी । यही नही हत्या करने के बाद पास के स्कूल की झाड़ियों में फेंक दिया ।
घटना की जानकारी मृतक के चचेरे भाई को इसी गांव के किसी व्यक्ति के द्वारा दी गयी । सूचना मिलने पर जब चचेरा भाई राजभर के घर पहुंचा और घर के अंदर जाने की कोशिश की तो नही जाने दिया गया । तब भाई ने पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद पहुंची पुलिस और परिजनों की डेढ़ घण्टे की खोजबीन के बाद स्कूल के झुरमुट में मंगल की लाश पायी गयी ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया है और परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की धरपकड़ में लग गयी है ।
अपडेट
कल रात्रि थाना नरही अंतर्गत हुए 01 व्यक्ति की हत्या के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी सदर श्री जगवीर सिंह चौहान की बाईट।