जनपद को प्राप्त हुआ 2640 मेट्रिक टन आईपीएल डीएपी खाद
बलिया।शासन कृषकों को कृषि इनपुट उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है इसी क्रम में जनपद बलिया को फेफना रेक पॉइन्ट से 2640 मेट्रिक टन आईपीएल फास्फेटिक उर्वरक प्राप्त हुआ है । जिसे थोक व्यवसायियों के माध्यम से 240 रिटेल उर्वरक केंद्रों पर पहुंचाया गया है । विकासखंड रसड़ा में 14 , नगरा में 16 ,सियर में 15 , चिलकहर में 15 , नवानगर में 17 , बेरुआरबारी में 11 , पंदह में 12 , मनियर में 14 , बांसडीह में 16 ,दुबहर में 16 , हनुमानगंज में 15 , बेलहरी में 13 ,गड़वार में 14 , सोहांव में 14 , बैरिया में 12 , रेवती में 14 व मूरलीछपरा में 12 निजी उर्बरक बिक्रेताओं के यहां भेजा गया है ।
जनपद में नवंबर माह तक फास्फेटिक उर्वरकों का लक्ष्य 16 हजार मेट्रिक टन है जिसके सापेक्ष अब तक 15000 मैट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक प्राप्त हो चुका है । जनपद स्तर से सहकारिता क्षेत्र हेतु एक फुल रेक 2600 मैट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक का मांग पत्र शासन स्तर पर भेजा गया है , इफको डीएपी शीघ्र ही जनपद को प्राप्त होना संभावित है ।
उपरोक्त दुकानों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगा कर खाद वितरण का कार्य कराया जा रहा है । अनियमितता बरतने पर जनपद रबी सीजन में 18 उर्बरक दुकानें निरस्त की गई है और 1 दुकान सीज की गई है तथा एक नकली उर्बरक बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है । साथ ही साथ उन बिक्रेताओं की सूची तैयार की जा रही है जिनके पास मशीन स्टॉक और गोदाम में उपलब्ध स्टॉक में अंतर है , इनके खिलाफ एफसीओ 1985 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत एफआईआर की भी कार्यवाही कराई जाएगी ।
किसान भाई आधार न० और जोत बही के माध्यम से उर्बरक की खरीद अपनी आवश्यकता के अनुसार कर सकते है और उर्बरक संबंधी किसी भी समस्या के निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर उर्वरक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका मोबाइल नंबर 7839882474 है । इस पर कोई भी कृषक प्रातः 10:00 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं ।