Breaking News

मंडलीय निरीक्षक प्रज्ञा सिंह के निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्र पर लटका मिला ताला, बिना छुट्टी के पीएचसी इंचार्ज गये है घर





भीमपुरा बलिया ।। 

जनपद के दूर दराज के क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा आमजन को किसी सुविधा दी जा रही है, इसका नजारा शनिवार को देखने को मिला । जब विकास खण्ड सियर के प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र किरिहिडापुर पर शनिवार के दिन आजमगढ़ मण्डल के आयुक्त के निर्देशन में मण्डलीय निरीक्षक  प्रज्ञा सिंह द्वारा  निरीक्षण करने आने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटकता मिला  जिसकी सूचना फोन द्वारा सी एम ओ बलिया एवं सी एच सी प्रभारी सियर को तत्काल दिया गया।






 मैडम के इस तेवर से किसी ने फोर्थ क्लास के कर्मचारी को सूचना दिया वह भागते भागते आया और ताला खोला लेकिन कुछ भी दिखाने में असमर्थता व्यक्त किया। पी एच सी इंचार्ज डॉ कुशाग्र सिंह से फोन द्वारा मैडम की बात कराया , जिसमे डॉ कुशाग्र सिंह ने कहा कि घर पर शादी 12 दिसम्बर को है इस लिए मैं  नही आ सकता, जबकि इन्होंने कोई अवकाश भी नही लिया  है। मैडम यहाँ की व्यवस्था एवं कार्मिको द्वारा घोर लापरवाही पर काफी नाराज दिखी।