Breaking News

खाकी को किया सिपाही ने शर्मसार,कम्बाइन मशीन में लगा दी आग





ए कुमार


 औरैया ।। औरैया पुलिस के सिपाही द्वारा खाकी को शर्मसार करने वाला कृत्य सामने आया है । जनता की रक्षक खाकी का चेहरा जन भक्षक के रूप में सामने आया है । जहां धान काटने की कंपाइन मशीन में सिपाही विवेक सोलंकी ने आग लगा दी है ।

पूरा मामला जनपद औरैया के सहायल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिचोली का है । जहां पर खेतों में चल रही धान कटाई कंपाइन मशीन के ड्राइवर के अनुसार सहायल थाना में तैनात सिपाही विवेक सोलंकी ने धान काटने की मशीन में आग लगा दी  ।





सिपाही के इस कृत्य ने खाकी को फिर शर्मसार कर दिया है।थाना सहायल की पुलिस द्वारा किया गया यह कृत्य। आखिर कौन करेगा इसकी भरपाई?

क्या पीड़ित को इंसाफ मिलेगा?क्या शासन प्रशासन और जनपद औरैया की थाना सहायल पुलिस इसकी भरपाई करेगी?