Breaking News

बंशीधर यादव के नेतृत्व में दी गयी मृतक किसानों को श्रद्धांजलि

 






भरौली बलिया ।।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव के निर्देश पर बुधवार को फेफना विधानसभा के वरिष्ठ समाजवादी नेता बंशीधर यादव के नेतृत्व में  सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने फेफना विधानसभा के ग्राम सभा भरौली चट्टी पर किसान नेता रहे शहजानंद सरस्वती पार्क में शहीद किसानों और नौजवानों के स्मृति में " दीप प्रज्वलित" कर उनकी शहादत को नमन करके श्रद्धासुमन अर्पित किया।






 इसके साथ ही दोषियों को फांसी की सजा की मांग की गई । इस अवसर पर कुबेर तिवारी जिला उपाध्यक्ष सपा, कृष्णा प्रधान जिला सचिव, विनोद यादव जिला पंचायत सदस्य, मुटन यादव पूर्व प्रधान, अश्वनी पासवान, पवन गुप्ता ,गोविंद जी निषाद ,जावेद अंसारी, रमेश यादव प्रधान पद प्रत्याशी,अनिल राय ,कृष्णानंद राय ,नमो नारायण सिंह पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य ,विद्यापति यादव पूर्व प्रधान एवं युवा समाजवादी साथी मौजूद रहे ।