Breaking News

गरीब परिवार के बच्चे के इलाज लिए लोजपा नेता सागर सिंह ने दी मदद



विक्की कुमार गुप्ता

बलिया ।। गंभीर बीमारी से जूझ रहे बच्चे के गरीब पिता को 361 नगर विधानसभा से लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी सागर सिंह नागेंद्र ने जानकारी होने पर अपने कार्यकाल पर बुलाकर आर्थिक सहयोग दिया ।

 बता दे कि  शिव कुमार वर्मा ग्राम ओझवलीया  पोस्ट बसरिकापुर पुर थाना दुबहड़ के निवासी है जो बेहद गरीब है । इनका बच्चा गंभीर बीमारी की चपेट में आ गया है और इसकी हालत बहुत ही गंभीर है ।






इस गरीब की बेदना जब लोजपा के  361 नगर विधानसभा प्रत्याशी सागर सिंह नागेंद्र को मिली तो वो अपने आप को रोक न सके और श्री वर्मा को बलिया स्थित अपने कार्यालय पर आर्थिक सहयोग प्रदान किया ।  इस दौरान पार्टी के झूलन अंसारी समेत दर्जन भर कार्यकर्ता मौजूद रहे  ।