Breaking News

बेलचा से सटा विद्युत तार, मजदूर की झुलस कर हुई मौत

 


नीलेश दीपू

बिल्थरारोड बलिया ।। उभांव थाना के शाहपुर अफगां के पास ट्रक से गिट्टी गिराने के दौरान पास से गुजर रहे विद्युत तार में बेलचा सटने से मजदूर गुलजार राजभर (45) की मौत हो गई। जबकि दूसरा मजदूर चंद्रिका राजभर बाल-बाल बच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।





 चंद्रिका राजभर ने बताया कि मृतक गुलजार पुत्र मोहन राजभर ग्राम चावनपुर कासमाबाद गाजीपुर का निवासी है और मेरा चचेरा भाई है। जिसके साथ वह ट्रक संख्या यूपी 67 एटी 7539 से गिट्टी लेकर बिल्थरा रोड पहुंचा था और शाहपुर के पास गिट्टी उतारा रहा था। गुलजार बेलचा से गिट्टी नीचे गिरा रहा था। जबकि चंद्रिका बेलचा में लगा रस्सी खींच रहा था। इस बीच ट्रक के ऊपर से गुजर रहे विद्युत तार में गुलजार का बेलचा अचानक सट गया। जिससे विद्युत करंट लगने से मौके पर ही गुलजार की मौत हो गई।