Breaking News

देवेन्द्र पीजी कालेज में आयोजित हुई मतदाता जागरूकता गोष्ठी




नीलेश दीपू

बिल्थरारोड बलिया ।। देवेंद्र पीजी कॉलेज में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक युवाओं को मतदाता बनने को प्रेरित किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि यह छात्र- छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर है कि वह अनिवार्य रूप से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं। उन्होंने छात्र- छात्राओं को खूब मन लगाकर पढ़ने व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।





 तहसीलदार ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि जो छात्र- छात्राएं एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वह अपना नाम बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में जुड़वाएं। प्राचार्य डॉ हरेराम सिंह ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता सूची में नाम अंकित कराना होगा। जिससे प्रजातंत्र में छात्र- छात्राएं अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह कर सकें। इस मौके पर डॉ वीरेंद्र सिंह,  डॉ शिवाकांत मिश्र, समरबहादुर सिंह, अभय सिंह आदि मौजूद रहे।