नशे में धुत बाइक सवार ट्रक से भिड़ा,हुआ घायल,जिला अस्पताल रेफर
अभियेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया ।। उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरारोड-सिकन्दर पुर राजमार्ग पर ग्राम हल्दी रामपुर चट्टी पर शुक्रवार के अपराह्न लगभग ढाई बजे शराब के नशे में धुत बाइक नम्बर यूपी 54 एपी 9842 पर सवार 40 वर्षीय एक युवक सामने से आ रही एक ट्रक नम्बर यूपी 56 टी 3854 में सीधे जाकर भिड़ गया। घटना जिस प्रकार हुई उसमे ट्रक का शीशा व उसका अगला हिस्सा सहित बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। घटना होते ही हड़कम्प मच गया ।
युवक के अचेत होने के साथ उसके चेहरे व सिर में गंभीर चोट आ गया था। ट्रक ड्राइवर अमजद अली ने 108 नम्बर की एम्बुलेंस से चोटिल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पर उपचार के लिए दाखिल कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया।
चिकित्सक ने भी युवक को शराब के नशे में होने की पुष्टि की है। चोटिल के पास मिले मोबाइल से संपर्क करने पर चोटिल का नाम उमेश यादव पुत्र राम प्रसाद निवासी धरमपुर देवारा, लाला का पूरा थाना मधुबन जिला मऊ का निवासी होना बताया गया है। पुलिस ने ट्रक व बाइक को आवश्यक कार्यवाही हेतु अपने कब्जे में ले लिया है।