वैष्णवी पाली क्लिनिक द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण
बलिया ।। वैष्णवी पॉली क्लिनिक परिवार की तरफ से जंगली बाबा धाम पर मेला,महारुद्र यज्ञ एवम धन्वंतरि जयंती पर डॉ अमित कुमार आजीवन सदस्य इण्डियन रेड क्रास सोसायटी बलिया द्वारा निःशुल्क स्वास्थ शिविर व दवा का वितरण किया गया । इस स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य जांच ,शुगर जांच,ब्लड प्रेशर, मास्क तथा दवा का वितरण 520 मरीजो को किया गया ।
इस शिविर के माध्यम से लोगो को कोरोना के नए लक्षणों की जानकारी देते हुए बचाव के उपाय,एवम लापरवाही न बरतें जाने की सलाह दी गयी । साथ ही उपस्थित लोगों को मास्क के सही प्रयोग का तरीका भी बताया गया । बता दे कि विगत 6 वर्षों से यह स्वास्थ्य शिविर हर साल भगवान धन्वंतरि के जन्मदिन धनतेरस को लगाया जाता है और मरीजो की सेवा की जाती है।
डॉ अमित कुमार ने कहा कि आगे भी यह सेवा इसी प्रकार से निरंतर चलती रहेगी। इस अवसर पर डॉ पंकज ओझा ,डॉ पंकज कुँवर , धनंजय तिवारी,इमरान बाबू, रवि कुमार, अशोक (ब्लू क्रॉस),राजू यादव,अजीत गुप्ता,कुँवर गोपाल सिंह,पंकज श्रीवास्तव, अंकित सोनी , सुनील आदि अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।