Breaking News

ट्राली का चक्का खुलने से सड़क पर पलटी,चालक ट्रैक्टर ले कर हुआ फरार



संदीप गुप्ता

दुबहर बलिया ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा चट्टी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैरिया की तरफ से बलिया की तरफ जा रहा था।  बालू लदे ट्रैक्टर के चक्के अचानक खुल गया तथा चक्का खोल जाने के कारण ट्रैक्टर राजमार्ग पर ही पलट गया ।दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक अपने इंजन को लेकर भाग गया और पलटे हुए ट्रैक्टर को जगह पर ही छोड़ कर नौ दो ग्यारह हो गया। उसे अंदेशा था कि कहीं दुर्घटना के बाद जांच पड़ताल ना हो। इसलिए वाहन चालक इंजन लेकर के फरार हो गया ।यह संयोग ही अच्छा रहा कि व्यस्त राजमार्ग पर कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। ज्ञात हो कि पहले बालू लदी ट्रैक्टर रात में ही पास होती थी। लेकिन शासन प्रशासन की मिलीभगत के कारण खुलेआम बालू लदी हुई ट्रैक्टर दिन में भी फराटे भर रही है।