शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष बने पंकज,पुरानी जिला कार्यकारिणी भंग
बलिया। प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय नेतृत्व ने संगठन की जिला इकाई को भंग कर दिया है। साथ ही जिला प्रभारी पंकज सिंह को जिलाध्यक्ष बनाया है। संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के साथ ही जिलाध्यक्षों की बैठक रविवार को लखनऊ का दारुलसफा स्थित कार्यालय पर हुई थी। बैठक में बलिया में पिछले चार वर्षों से संघ की जिला इकाई की निष्क्रियता पर चिंता जताई गयी। संगठन को सक्रिय करने के उद्देश्य से पुरानी जिला इकाई को भंग कर दिया गया। प्रदेश नेतृत्व ने जिला प्रभारी पंकज सिंह को जिलाध्यक्ष का दायित्व सौपने का निर्णय लिया। प्रांतीय नेतृत्व को पंकज सिंह से अपेक्षा की है कि जल्द से जल्द नई जिला कार्यकारिणी के गठन के साथ ही सभी ब्लाकों में नई कार्यकारिणी का गठन करें।
पंकज के जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर अखिलेश पाण्डेय, दिलीप प्रसाद, अमित पाण्डेय, देवेन्द्र प्रसाद, स्यामनन्दन मिश्रा ,चंद्रशेखर सिंह, अमरजीत सिंह,विनोद चौबे, अशोक सिंह,संजीव सिंह, हरेराम यादव, मंजूर हुसैन, नवीन यादव, सुनील उपाध्याय, दीपनरायन मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, गुप्तेश्वर सिंह,भवानी गुप्ता, सन्तोष गुप्ता, राजकुमार यादव,विनय सिंह, पवन चौहान,मंजीत सिंह, शिवकुमार ,अवधेस भारती, अमृत सिंह, डिम्पल सिंह, लष्मी सिंह, मोनी सिंह कुशवाहा, सिमा सिंह,अंजू सिंह, रेणु देवी बीना यादव, प्रवीणा सिंह, आदि ने बधाई दी ।