पास लेने के चक्कर मे खाई में पलटी प्राइवेट बस, दर्जन भर यात्री चोटिल
ए कुमार
वाराणसी ।। गाजीपुर एनएच 31 पर शाहपुर गांव के समीप शाम लगभ पाच बजे एक प्राइवेट बस पास लेने के चक्कर मे सड़क से नीचे जा कर पलट गई बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण व पुलिस सभी को बाहर निकाला।
बस में सवार 35 यात्रियों में लगभग 12 यात्री मामूली रूप से चोटिल हो गए थे।थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने घायल ज्योत्सना श्रीवास्तव29 वर्ष,सत्यम 20 वर्ष,खुशबू अग्रवाल 26 वर्ष, रोशन यादव 18 वर्ष,मिलन प्रजापति 17 वर्ष को स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव में उपचार कराया।कुछ घायल आसपास के प्राइवेट अस्पतालों में उपचार कराने के बाद सभी अपने गंतब्य को रवाना हो गए।