नमामि गंगे पोस्टर कला प्रतियोगिता का आयोजन
बलिया ।। अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन वन विहार (जीराबस्ती)में हुआ । जिसमें प्रभात फेरी,गंगा रन, नमामि गंगे पोस्टर कला प्रतियोगिता का आयोजन, बाल वर्ग,जूनियर एवं सीनियर तीन वर्गो में सम्पन्न हुआ । राजकीय इण्टर कॉलेज के कला शिक्षक डॉ.इफ्तेखार खां ने बताया कि नमामि गंगे पोस्टर कला प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में जी.आई.सी.के ऋषि शर्मा एवं उत्कर्ष को क्रमशः प्रथम एवं तृतीय स्थान जबकि जी.जी.आई.सी.की आलिया विश्वकर्मा को द्वितीय प्राप्त हुआ ।
जूनियर वर्ग में ज्ञानपीठिका स्कूल के आरिसा सेराज को प्रथम,उ.मा.वि.देवकली की प्रिया केशरी को द्वितीय एवं केन्द्रीय विद्यालय के प्रियांशु चौबे को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । बाल वर्ग में कम्पोजिट वि.भरतपुरा की अनुष्का को प्रथम,पार्वती यादव को द्वितीय एवं प्रियंका पासवान तृतीय स्थान पर रही । इसके अलावा कम्पोजिट वि.चिलकहर के गंगा पासवान एवं भरतपूरा के रोशन को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ ।
डी.एफ.ओ.श्रीमती श्रद्धा यादव ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए गंगा नदी पारस्थितिकी के बारे में बच्चों को बताया । इस अवसर पर मिथिलेश कुमार मिश्र, पर्यावरणविद डॉ. गणेश पाठक,डॉ.अशोक सिंह, रमेश राय ,श्रीमती रीना सिंह एवं वन विभाग के भारी संख्या में अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे l