भाई की मौत के बाद शिक्षक नेता को अब मातृ शोक ,एक सप्ताह में दूसरी मौत,फैली शोक की लहर
सिकंदरपुर बलिया ।। अभी छोटे भाई जय प्रकाश तिवारी(45) की पिछले 6 नवम्बर को हुई मौत के गम में शिक्षक नेता ओमप्रकाश तिवारी व परिजन गमजदा थे ही कि बुधवार को रात 10.30 बजे इनकी 93 वर्षीय माता अशरफी देवी ने भी घर वालो का साथ छोड़कर स्वर्ग सिधार गयी । इसकी खबर लगते ही स्वजनों और शुभचिंतकों में गम की लहर दौड़ गयी ।
बता दे कि ओम प्रकाश तिवारी जिला मन्त्री प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत 1160 और उच्च प्राथमिक विद्यालय चन्दुकी हनुमानगंज मे कार्यरत हैं तथा इनका मूल निवास हरनाटार दयालपुर माल्दह सिकन्दरपुर बलिया है ।
इन दुख भरी खबर को सुनते ही शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र नाथ राय कोषाध्यक्ष अरुणेन्द्र राय, संजय तिवारी प्र.अ. कन्या प्राथमिक विद्यालय हुसेनपुर आदि शामिल रहे ।