Breaking News

लोक निर्माण विभाग के 80 अवर अभियंताओ को मिली प्रोन्नति, बने सहायक अभियंता (सिविल),,1 दिसंबर से प्रोन्नति प्रभावी



लखनऊ ।। लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश में 76 अवर अभियंता(सिविल,) और 4 अवर अभियंता (प्राविधिक) को सहायक अभियंता(सिविल) के पद पर पदोन्नति देने का शासनादेश मंगलवार 30 नवम्बर को कार्यालय प्रमुख अभियंता उत्तर प्रदेश के व्यवस्थापन क (स अभि वर्ग) लखनऊ ,से लोक सेवा आयोग से पदोन्नति से भरी जाने वाली रिक्तियों के सम्बंध में अनुमति प्राप्त होने के बाद शासनादेश जारी हो गया है ।

शासनादेश संख्या-5001/23-4-21-82 जनरल / 2021 दिनांक 30.11.2021 की प्रति मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशाषी अभियंता(सिविल) को इस आशय से प्रेषित है कि शासनादेश द्वारा अवर अभियन्ता (सिविल) से सहायक अभियन्ता (सिविल) के पद पर नियमित रूप से कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नति प्रदान करते हुये 02 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर रखे जाने एवं अपने वर्तमान तैनाती स्थल पर ही कार्यभार ग्रहण करने तथा तैनाती आदेश पृथक से जारी करने के आदेश प्राप्त हुये है। प्रस्तर-1 की तालिका-1 के कमांक 64 से 76 पर अंकित अवर अभियन्ता (सिविल) से सहायक अभियन्ता (सिविल) के पद पर पदोन्नति दिनांक 01.12.2021 से प्रभावी माने ।