न्यू सेंट्रल पब्लिक एकैडमी में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
अभियेश मिश्र,नीलेश दीपू
बिल्थरारोड बलिया ।। नगर के स्थित न्यू सेंट्रल पब्लिक एकैडमी में विद्यालय के छात्र छात्राओं के मध्य दीपावली को लेकर रंगोली व विभिन्न कलाकृतियों प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विजेता ग्रुप को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक सतीश दुबे ने कहा कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य आमजन में अपनी संस्कृति को बचाए रखना है।
मुख्य अतिथि उभाव थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा समाज शिक्षित होते हुए भी संस्कृति से दूर जाता दिख रहा है लेकिन हमें ऐसा नही होने देना है । उन्होंने कहा कि ऐसे अवसरों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए इस मौके पर सीयर चौकी प्रभारी सूरज सिंह के अलावा स्कूल परिसर के प्रधानाचार्य पूनम मैडम, मोनिका दुबे, रूमिता शर्मा, सुजीत गुप्ता, विशाल गुप्ता, अमर सिंह, दीपक, अदनान, कमलेश शर्मा, संध्या सिंह, जीशान ,आंनद आदि उपस्थित रहे।