Breaking News

समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव का हुआ जोरदार स्वागत





नीलेश दीपू

बिल्थरारोड बलिया ।।  समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव विश्वजीत यादव उर्फ सनी के प्रथम आगमन पर सपा जनों  ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया यूवजन सभा के  राष्टीय सचिव बनाये जाने पर विश्वजीत उर्फ सन्नी यादव के प्रथम आगमन पर रविवार को अपने गृह जनपद में कार्यकर्ताओं ने  रेलवे प्रांगण में गर्मजोशी से स्वागत किया। उत्साही कार्यकर्ताओं ने विश्वजीत उर्फ सनी को फूल मालाओं से लाद कर  जोरदार नारे लगाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं व नागरिकों का अभिवादन किया। 






स्वागत से अभिभूत सनी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता पार्टी को मजबूत बनाते हुए व्यापक रूप से जनसंपर्क कर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने की है, ताकि पार्टी मजबूत हो सके। त्रिमुहानी स्थित चौधरी चरण सिंह, चौकिया मोड़ स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर व उभांव मोड़ स्थित पूर्व मंत्री स्व शारदानंद अंचल की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उसके बाद लाव- लश्कर के साथ सन्नी का काफिला क्षेत्र में भ्रमण करने के बाद चौधरी चरण सिंह तिराहा पर समाप्त हुआ इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अद्याशंकर यादव,रुद्र प्रताप यादव ,विधानसभा अध्यक्ष इरफान अहमद, क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेंद्र यादव,अनूप यादव,  दिलीप यादव  रंजित यादव , सुज्जित यादव ,कल्लू यादव आदि मौजूद रहे।