Breaking News

ग्राम प्रधान ने सामुदायिक शौचालय के लिये किया भूमि पूजन,जल्द बनने का दिलाया भरोसा

 



संदीप

दुबहर बलिया ।। क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओझा कछुआ में आधुनिक सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए रविवार को ग्राम प्रधान रेखा पांडे ने पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया । ओझा कछुआ में वर्षो से सामुदायिक शौचालय के अभाव में ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी । इसका संज्ञान लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर ग्राम प्रधान रेखा पांडे एवं प्रधान प्रतिनिधि रजनीश पांडे उर्फ गबड़ू ने सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में विधिवत वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन कर सामुदायिक शौचालय के निर्माण प्रारंभ कराया ।जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा ।





 इस मौके पर मुख्य रूप से प्रियंवद दुबे ,शिव वचन पांडे, परमानंद पांडे ,मोहन जी दुबे, रवि शंकर पांडे,सचिव राम अवध राम,रोजगार  सेवक डॉ सुशील पांडे ,ब्रजेश पाण्डेय ,धनंजय यादव, राजकिशोर खरवार, बरमेश्वर यादव सुधीर पांडे, नरेश पासवान जितेंद्र कुमर आदि लोग उपस्थित रहे।