Breaking News

दीवानी न्यायालय बलिया में संविधान दिवस का आयोजन ,सभी विकास खंडों पर आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता, कैच द रेन संगोष्ठी व क्विज प्रतियोगिता

 





बलिया। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 26 नम्बर 2021 को संविधान दिवस के शुभ अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पाठन एवं मूल कर्तव्यों की शपथ वाचन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, श्री विकार अहमद अंसारी की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय बलिया के सभागार कक्ष में किया गया।जिसका संचालन प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0) श्री सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया श्री विकार अहमद अंसारी द्वारा दीवानी न्यायालय, बलिया के सभी न्यायिक अधिकारीगण, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण को भारतीय  संविधान की प्रस्तावना का वाचन एवं भारतीय संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों का शपथ दिलाया गया। माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए उनके योगदान के प्रति उपस्थित न्यायाधीशों को बताया और कहा कि हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। 






उक्त कार्यक्रम में श्री हिमांशु भटनागर, प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश, श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-3/नोडल अधिकारी (लोक अदालत), श्री अजय कुमार दिक्षित विशेष न्यायाधीश (ई0सी0 एक्ट), श्री गोविन्द मोहन अपर जनपद न्यायाधीश  (पाक्सोएक्ट), श्री ओमकार शुक्ला अपर जनपद न्यायाधीश, श्री ओमप्रकाष अपर जनपद न्यायाधीश, श्री नितिन कुमार ठाकूर अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-।, श्री अरूण कुमार तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-।।, श्री विनोद कुमार अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-।।।, श्री सुरेन्द्र प्रसाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव/ सिविल जज (सी0डि0), श्री राहूल आनन्द न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, श्री अरूण कुमार गुप्ता सिविल जज (जू0डि0) पश्चिमी, श्री राजीव रंजन मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, श्री सुमित गुप्ता सिविल जज (जू0डि0), श्री प्रवीण कुमार प्रियदर्शी सिविल जज (जू0डि0), श्री धमेन्द्र कुमार भारती सिविल जज (जू0डि0), सुश्री शशी किरन सिविल जज (जू0डि0),   अधिवक्तागण, समस्त कर्मचारीगण व अन्य लोग उपस्थित रहें।



संविधान दिवस पर भाषण प्रतियोगिता, कैच द रेन संगोष्ठी व क्विज का हुआ आयोजन

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को पुरस्कार से किया सम्मानित

बलिया। नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड में सबका साथ सबका विकास और मतदाता जागरूकता विषयों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर अरुण कैंपस में संविधान दिवस कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता और कैच द रेन संगोष्ठी व क्विज का आयोजन शुक्रवार को किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा के द्वारा की गई तथा मुख्य अतिथि सीओ सिटी भूषण वर्मा रहे। प्रतिभागियों के द्वारा संविधान के मूल्यों पर और मतदाता जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त किये गए। भाषण प्रतियोगिता में मोहम्मद आदिल विजेता रहे और क्विज में मोहम्मद आदिल प्रथम, माया द्वितीय और अंशिका तृतीय रहीं। अध्यक्षीय उद्बोधन में अतुल शर्मा ने उपस्थित युवाओं का आवाहन किया और कहा कि हम सबको संविधान को मानने, जानने और फिर अनुसरण करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने युवाओं से जल संरक्षण और एक जिम्मेदार नागरिक बन मतदान करने के आग्रह किया।

मुख्य अतिथि भूषण वर्मा के द्वारा संविधान पर युवाओं को जागरूक किया गया। युवा ही भविष्य में संविधान के रक्षक बन सकते हैं, इस पर जोर देते हुए उन्होंने संविधान की उद्देशिका का पाठ करवाया। कार्यक्रम स्थल के निदेशक अरुण शर्मा के द्वारा युवाओं को जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय, विजय केसरी, प्रेमशंकर सिंह, संजय शर्मा, वीरेंद्र यादव, विनोद, कल्पनाथ आदि का योगदान सराहनीय रहा। संचालन सोनू देव यादव के द्वारा किया गया।