ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन,बच्चो में दिखा उत्साह
संदीप गुप्ता
दुबहर बलिया ।। ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन बीआरसी दुबहर के प्रांगण में शुक्रवार के दिन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मानवेंद्र बहादुर सिंह ने खेल स्पर्धा की शुरुआत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस दौरान वालीबाल ,कबड्डी, खो-खो व 100 मीटर दौड़ तथा 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के कई गांव के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बालीबाल में मिल्की की टीम विजेता रही, तथा उपविजेता ओझा कछुआ रही । कबड्डी बालिका वर्ग में राष्ट्रीय दुबहर व बालक वर्ग में अमृतपाली की टीम क्रमशः प्रथम स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में सेराज नीरूपुर तथा 400 मीटर दौड़ बालिका में खुशी सहोदरा तथा बालक में मनवर डुमरी प्रथम स्थान पर रहे।
इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि जीवन में स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद का होना नितांत आवश्यक है। कहा कि खेल से आपसी सामन्जस्य का प्रादुर्भाव होता है। विशिष्ट अतिथि तृप्ति शंकर मिश्रा ने कहा कि खेल स्पर्धा युवाओं के व्यक्तित्व के विकास में बहुत ही सहायक होता है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से दुबहर के प्रधान प्रभात कुमार पांडे , भरसर प्रधान प्रतिनिधि धुरान सिंह , अध्यापकगण जिला उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ डा. राजेश पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कुमार पांडे ,समरजीत बहादुर सिंह ,असीमानंद सिंह, राजेश पांडे (डब्लू) विजेता सिंह , शशि भूषण शुक्ल, सुभाष पांडे, आदि रहे संचालन लाल जी शर्मा ने किया।