7 दिवसीय कराटे ट्रेनिंग एवं सेल्फ डिफेन्स कार्यक्रम का आयोजन
बलिया ।। शोतोकान कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान मे 7 दिवसीय कराटे ट्रेनिंग एवं सेल्फ डिफेन्स का कार्यक्रम द होराइजन स्कूल त्रिकाल पुर गड़वार बलिया दिया जा रहा है। कराटे की ट्रेनिंग एवं सेल्फ डिफेन्स द जा रही है । ये ट्रेनिंग नेशनल कोच व स्पोर्ट्स शोतोकान कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश के महासचिव सिहान एल बी रावत के देख रेख मे दिया जा रहा है।
इस कैम्प मे बालक बालिकाओं को कराटे के साथ साथ सेल्फ डिफेन्स की बारिकियों को अवगत कराया। ट्रेनिंग लेने वालो में अवंतिका, कोमल वर्मा, दिव्यांगी, सानवी यादव, अक्षरा सिंह, अंवेशा, साक्षी, सिवान्या, अलोक, राम कृष्णा, आदि उपस्थिति रहे।इस विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह जी ने कहाँ की द होराइजन स्कूल की बालक बालिकाओं ने कराटे एवं सेल्फ डिफेन्स सिख कर अपनी स्वयं की सुरक्षा कर अपने आपको सशक्त बना सके।