Breaking News

प्राथमिक शिक्षक का असामयिक निधन,फैली शोक की लहर



बलिया ।। प्राथमिक शिक्षकों के लिये दुःखद समाचार है । शिक्षक /ए आर पी अभिषेक कुमार सिंह का निधन हो गया । श्री सिंह  पन्दह मे कार्यरत थे,यह जानकारी शिक्षक नेता सत्येन्द्रनाथ राय ने व्हाट्सएप के जरिये दी है । कहा कि स्व सिंह की आत्मा की शान्ति हेतु सभी शिक्षक , शिक्षामित्र , अनुदेशक , कर्मचारी सहित सभी रसोइया ईश्वर से प्रार्थना करते हैं । 

     कहा कि आज हमने अपना एक होनहार साथी खो दिया है! भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिवार को अपार दुख से लड़ने की शक्ति दे ।



बता दे कि अभिषेक सिंह के दो पुत्र है बड़े पुत्र अनुराग सिंह 10 वर्ष, छोटे पुत्र अर्पित सिंह 4 वर्ष है, पिताजी रामदेव सिंह अभी जीवित है, माता जी भी जिन्दा है ।अभिषेक सिंह की उम्र 42 साल थी । घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों मे सत्येन्द्र नाथ राय जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ,जितेन्द्र सिंह जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया,वीरेंद्र वर्मा,, ज्ञानेंद्र गुप्ता, अरुण राय, शशिकान्त मिश्रा, समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे ।