Breaking News

प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत 1160 के जिला मंत्री को भ्रातृशोक




सिकंदरपुर बलिया ।। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत 1160 के जिला मंत्री ओम प्रकाश तिवारी के छोटे भाई  जयप्रकाश तिवारी (उम्र 45 साल )का शनिवार की सुबह ही आकस्मिक निधन हो गया है । स्व तिवारी हरनाटार माल्दह सिकन्दर पुर बलिया के मूल निवासी थे ।स्व तिवारी का पेशा  खेतीबारी और कर्मकांड था ।

 श्री तिवारी की आकस्मिक मौत की खबर सुनते ही प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत 1160 के पदाधिकारियो व सदस्यों में उदासी छा गयी । संघ के पदाधिकारियो व सदस्यों का जिला मंत्री ओम प्रकाश तिवारी के घर फोन करने व शोक व्यक्त करने का सिलसिला शुरू हो गया ।






स्व तिवारी का अंतिम संस्कार हल्दीरामपुर स्थित सरजू नदी के श्मसान घाट पर सम्पन्न हुआ । मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र ने दी है । इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष सत्येन्द्र नाथ राय, कोषाध्यक्ष अरुणेन्द्र राय,जिला संगठन मन्त्री शशिकांत मिश्रा,आय व्यय निरीक्षक अरूण राय, जिला संगठन मन्त्री राकेश राय,संजय तिवारी प्र.अ. आदि सम्मिलित हुए ।