Breaking News

दुर्ग उधमपुर सुपरफास्ट ट्रेन बनी आग का गोला,सामान रख पर यात्री सुरक्षित




ए कुमार

भरतपुर।।राजस्थान में धौलपुर से ग्वालियर के लिए रवाना हुई दुर्ग-उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस की दो वातानुकुलित बोगियों में आज शाम आग लग जाने से यात्रियों में हडकम्प मच गया।


शुक्रवार शाम को हुई इस घटना के बाद उत्तर-मध्य रेलवे के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों को करीब तीन घण्टे तक रोक दिया गया। घटना के बाद यात्री अपने सामानों को छोड़कर आगे की कोच की ओर भागने लगे। इस दौरान ट्रेन में चीख-पुकार मच गई। कई यात्रियों के जरूरी कागजात के साथ उनका महंगा सामान भी राख हो गया। बताया गया कि स्टेशन मास्टर ने 12 किमी दूर मध्यप्रदेश के हेतमपुर स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग की सूचना दी जहा ट्रेन को रोककर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया लेकिन तब तक दो एसी कोच जल कर राख हो गए। इस बीच यात्रियों ने दूसरे कोच में जाकर जान बचाई। दोनों बोगियों में करीब 72 यात्री सवार थे।








बताया गया है कि दिल्ली की ओर जाने वाली पंजाब मेल, ताज एक्सप्रेस, उदयपुर खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस, पुणे-जम्मू तवी झेलम एक्सप्रेस, पैसेंजर सहित मुंबई की ओर जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, उज्जैन एक्सप्रेस सहित दो दर्जन से अधिक गाड़ियां रास्तों में खड़ी रही। रेलवे ट्रैक बंद हो जाने की वजह से तीन घंटे यात्री स्टेशन पर डेरा जमाए रहे ।