Breaking News

25 दिसबंर को सनबीम स्कूल,अगरसण्डा,बलिया में जिला स्तरीय बाल सृजनात्मक एवं नव प्रवर्तन दिवस कार्यशाला का आयोजन

 



विक्की कुमार गुप्ता

बलिया ।। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा उत्प्रेरित एवं जिला विज्ञान क्लब, बलिया द्वारा जिले में नव प्रवर्तन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 25  दिसबंर को सनबीम स्कूल,अगरसण्डा,बलिया में जिला स्तरीय बाल सृजनात्मक एवं नव प्रवर्तन दिवस कार्यशाला का आयोजन किया गया है । उक्त अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में जिले के किसी भी विद्यालय के कक्षा 06 से12 वी तक के छात्र छात्राएं अपने अपने प्रोजेक्ट के साथ भाग में सकते हैं ।







सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा । साथ ही प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5000,द्वितीय स्थान को 3000,तृतीय स्थान को 2000 रुपये प्रमाण पत्र के साथ दिया जायेगा । साथ ही सांत्वना पुरस्कार के रूप में 03 छात्रों को प्रति छात्र 1000 रुपये और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा ।

यह जानकारी जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक अतुल कुमार एवं सह समन्वयक सुधीर कुमार सिंह ने देते हुए कहा कि विशेष जानकारीके लिए सुधीर कुमार सिंह मोबाइल नंबर 9838560939 पर तथा सनबीम स्कूल के प्रिंसीपल से सम्पर्क किया जा सकता हैं।