पढ़ने जा रही छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास,ग्रामीणों संग परिजनों ने 1 अपहरणकर्ता को पकड़ छात्रा को छुड़ाया,3 हुए फरार
संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया ।। थाना क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार को सुबह बगल के कालेज में पढ़ने जा रही छात्रा का गांव के ही कुछ मनबढ युवकों ने जबरन बाइक पर बैठाकर अपहरण का प्रयास किया। अपहरण की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने पीछा कर सिंगही चट्टी से छात्रा सहित एक अपहर्ता युवक को पकड़ लिया। तीन भागने में सफल हो गए। पकडे गए युवक को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस जांच में जुट गई है।छात्रा के पिता ने पुलिस को नामजद तहरीर दे दी है।
पीड़ित छात्रा के पिता ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि उनकी बेटी सुबह बगल के कालेज में पढ़ने जा रही थी।अभी वह रास्ते में ही थी कि अचानक गांव के ही कुछ युवक दबंगई के बल पर छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाकर अपहरण कर भागने लगे। किसी ने बेटी की अपहरण की जानकारी उसे दी तो वह अपने परिजनों एवं गांव के लोगो के साथ बेटी को ढूंढने लगे। काफी ढूंढने के बाद नगरा रसड़ा मार्ग पर सिंगही चट्टी पर अपहर्ता युवकों के साथ उनकी पुत्री दिखाई दी।ग्रामीणों सहित छात्रा के परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए पहले लडकी को कब्जे में लिया, इसके बाद एक अपहर्ता युवक को पकड लिया। इस घटना में शामिल तीन अन्य युवक भागने में सफल हो गए। छात्रा के पिता ने गांव के ही चार युवकों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सरोज ने बताया कि छात्रा के अपहरण की जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।