Breaking News

गहरी जांच पड़ताल,तहरीर पर रस्साकशी, के बाद अंततः 7 वे दिन हुई दुष्कर्म करने की एफआईआर दर्ज



संतोष द्विवेदी

नगरा, बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना में सातवें दिन पुलिस जांच कर बुधवार की देर रात मुकदमा दर्ज कर ली। बता दे कि पीड़िता ने 25 नवम्बर को नगरा थाने पर  प्रार्थना पत्र दिया था कि गांव के ही एक युवक द्वारा असलहे के बल पर लगातार दुष्कर्म किया गया। गर्भ ठहर जाने पर युवक ने दबंगई दिखाते हुए एबॉर्शन भी करा दिया।






आरोप लगाया था कि दबंग युवक के वजह से मेरे पिता का हार्ट अटैक हो गया। पिता के मृत्यु के बाद भी युवक धमकाने लगा। जिससे मेरा परिवार भयग्रस्त है। पीड़िता लगातार थाने पर दौड़ती रही। छठे दिन बुधवार को अखबारों में खबर छपने के बाद पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नैय्यर ने दुष्कर्म घटना की जांच सीओ रसड़ा शिव नारायण वैंस को सौंप दी। बुधवार को क्षेत्राधिकारी रसडा दिनभर थाने पर जमे रहे और जांच पड़ताल जारी रखे।अंततः जांच पड़ताल के बाद पुलिस बुधवार की देर रात पीड़िता की तहरीर बदल कर दो युवकों पर पास्को एक्ट, दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर ली।इन सात दिनों में घटना की रस्सा कसी और तहरीर बदले जाने को लेकर तरह तरह की चर्चा रही।