चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार, गया जेल
संतोष द्विवेदी
नगरा, बलिया।। पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नैय्यर के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगरा पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों को न्यायालय चालान कर दिया।
थानाध्यक्ष संजय सरोज ने बताया कि वे मंगलवार को अपराह्न उप निरीक्षक सुरजीत सिंह हमराही सिपाही के साथ क्षेत्र में गश्त पर निकले थे तभी सूचना मिली कि मु.अ.द. संख्या 258 /21 धारा 380 आईपीसी का वांछित अभियुक्त कृष्णा चौहान निवासी जमालपुर बुलन्द थाना हलधरपुर जनपद मऊ सलेमपुर चट्टी के समीप मौजूद है तथा कही जाने के फिराक में है।
पुलिस टीम देर न करते हुए तुरन्त मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त के पास से मोबाइल, कीपैड, कार्बन की बैट्री, दो इयर फोन के अलावा सौ सौ की पांच नोट बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त को न्यायालय चालान कर दिया है।