ईडी के दफ्तर में ऐश्वर्या राय बच्चन से लगभग 6 घण्टे हुई पूंछताछ
ए कुमार
नई दिल्ली।। पनामा पेपर्स से जुड़े मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन को समन किया गया है. उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए बुलाया, जिसके बाद ऐश्वर्या ईडी के दिल्ली दफ्तर में पूछताछ में शामिल होने पहुंचीं.यह पूंछताछ लगभग 6 घंटे तक चली .इस मामले में हाल ही में ईडी ने अभिषेक बच्चन को भी समन किया था. ऐश्वर्या राय बच्चन को दो बार पहले भी बुलाया गया था, लेकिन दोनों ही बार उन्होंने नोटिस को स्थगित करने की गुजारिश की थी. ये गुजारिश पनामा पेपर्स लीक की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम के समक्ष की गई थी ।
ईडी ने ऐश्वर्या को फेमा के मामले में समन किया था. यह समन नवंबर में 9 तारीख को 'प्रतीक्षा' यानी बच्चन परिवार के आवास पर भेजा गया था. 15 दिन में इसका जवाब मांगा गया था. ऐश्वर्या ने ईमेल के जरिए ईडी को जवाब दिया. मामले की जांच कर रही SIT में ईडी, इनकम टैक्स और दूसरी एजेंसी शामिल हैं. पनामा पेपर लीक मामले में एक कंपनी के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे।