Breaking News

आर्केस्ट्रा में नाच को लेकर हुई चाकूबाजी,1 युवक गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में भर्ती



संतोष द्विवेदी

नगरा, बलिया।। नगरा क्षेत्र के चंद्रवार दुगौली गांव के राजभर बस्ती में सोमवार की रात आई बारात में आर्केस्ट्रा नाच के दौरान विवाद हो गया। देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बात चाकूबाजी तक पहुँच गयी। चाकूबाजी में आर्केस्टा कर्मी 21 वर्षीय उमेश राजभर गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है।






            सिंकदरपुर थाना क्षेत्र के जजौली गांव से चंद्रवार दुगौली गांव में तारकेश्वर राजभर के यहां बारातआयी थी। वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान दरवाजे पर आर्केस्टा हो रहा था। इसी बीच दो पक्ष आपस में भीड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी हो गई। युवक के उपर चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।घायल युवक को उसी रात रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया जहां स्थिति गम्भीर देख चिकित्सक ने बलिया रेफर कर दिया । सदर अस्पताल से भी  उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया है । घटना की जानकारी होने पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।