अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश,असलहों व बनाने के उपकरणों संग 3गिरफ्तार
अभियेश मिश्र/दीपू
बेल्थरारोड बलिया ।। स्थानीय थाना पुलिस को नगरा पुलिस के सहयोग से अवैध रूप से हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता मिली है । इस अभियान में 3 आरोपी गिरफ्तार किये गये है जिनके पास से अवैध असलहे और इनको बनाने वाले उपकरण भी बरामद हुए है । इनके पास से एक अदद पिस्टल 9mm व एक अदद जिन्दा कारतूस 9mm व 03 अदद तमंचा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व तमंचा बनाने की फैक्ट्री मय उपकरण मिला है ।
बता दे कि 01.12.2021 को प्र0नि0 अविनाश कुमार सिंह थाना उभांव द्वारा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त संजय साहनी पुत्र मँहगू लाल साहनी निवासी मिश्रौली H/O मोलनापुर थाना मधुबन जनपद मऊ की सूचना पर गाँव खन्दवा के पूरब तरफ नहर के किनारे मय थानाध्यक्ष नगरा संजय सरोज के दबिश देकर 02 नफर अभियुक्त 1.मिथिलश उर्फ लालू यादव व 2. गोबिन्द यादव को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से एक अदद पिस्टल 9mm व दूसरे के पास एक अदद तमंचा 315 बोर तथा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने का सामान बरामद किया गया।
उक्त बरामदगी के आधार पर पकड़े गये उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना उभांव पर मु0अ0सं0 182/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मु0अ0सं0 183/21 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 184/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 185/21 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्तों से पूछताछ व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ विवरण
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त संजय साहनी पुत्र मँहगू लाल साहनी निवासी मिश्रौली H/O मोलनापुर थाना मधुबन जनपद मऊ पूछताछ पर बताया गया कि वह अपने दो साथियों 1. मिथिलश उर्फ लालू यादव S/O गोपाल यादव R/O पालपूरा H/O दुबारी थाना मधुबन जनपद मऊ व गोबिन्द यादव S/O लालू यादव निवासी मोलनापुर थाना मधुबन जनपद मऊ के साथ मिलकर अवैध हथियार बनाकर बेचते है । घटना वाले दिन संजय साहनी उपरोक्त अपने पास से बरामद तमंचे को किसी को बेचने जा रहा था कि पुलिस बल द्वारा चेकिंग करते समय तुर्तीपार रेगुलेटिंग पुलिया के पास पकड़ लिया गया, कड़ाई से पूछ ताछ पर उसने अपने दोनो साथियों के बार में बताया जो ग्राम खन्दवा मे अवैध तमंचा बना रहे थे ।
अभियुक्त संजय साहनी के बताए गए स्थान पर पहुँचकर थानाध्यक्ष नगरा के साथ सावधानीपूर्वक दबिश देकर दोनो अभियुक्तो 1.मिथिलश उर्फ लालू यादव व 2. गोबिन्द यादव को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से एक अदद पिस्टल 9mm व दूसरे के पास एक अदद तमंचा 315 बोर तथा तथा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने का सामान बरामद किया गया ।
बरामदगी
1. 01 अदद पिस्टल 9mm
2. 01 अदद जिन्दा कारतूस 9mm
3. 03 अदद तमंचा 315 बोर
4. 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
5. तमंचा बनाने की फैक्ट्री मय उपकरण
6. एक अदद मोटस साईकिल होण्डालीवो विना नं0 प्लेट को अन्तर्गत धारा 207 MV Act में सीज
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. प्र0नि0 अविनाश कुमार सिंह थाना उभांव बलिया मय फोर्स ।
2. थानाध्यक्ष नगरा संजय सरोज मय फोर्स
3. उ0नि0 अशोक कुमार थाना उभांव,4.कां0 भानू पाण्डेय, 5.कां0 सुनील निषाद, 6. कां0 पंकज सिंह ।