Breaking News

इन्डियन रोटी बैंक का सपना, ठंड से ना ठिठुरे कोई अपना,35 बच्चो में वितरित किया स्वेटर व चप्पल

 



बलिया ।।  इन्डियन रोटी बैंक परिवार बलिया द्वारा शनिवार दिनांक 25/12/2021 को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित "नया सवेरा" कार्यक्रम के अन्तर्गत अग्रवाल धर्मशाला ,बलिया मे 35 चिन्हित बच्चों मे नयेे स्वेटर एवं नये चप्पल का वितरण किया गया।नये स्वेटर एवं नये चप्पल मिलने पर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखकर रोटी बैंक परिवार के सदस्यों ने बहुत ही आत्मीय सन्तुष्टि का अनुभव किया। रोटी बैंक के कार्यक्रम को देखकर आसपास के लोगों ने भी इस कार्यक्रम की बहुत सराहना किया।





इस कार्यक्रम मे सर्वश्री रामबदन चौबे जी,प्रदेश कोआर्डिनेटर, परमेश्वरन जी,पन्डित ओम नरायन तिवारी जी,आनन्द तिवारी जी,रविन्द्र श्रीवास्तव जी,डा० सन्तोष तिवारी जी,निशिद्ध श्रीवास्तव जी, सागर सिंह राहुल जी,राकेश अग्रवाल जी,रिशू पाठक जी,अनुराग गोस्वामी जी,दीपक कुमार जी,मारुति नन्दन तिवारी जी,राधे रमण अग्रवाल जी,आकाश गुप्ता ,रामेश्वर कुमार श्रीवास्तव आदि लोगों ने उपस्थित रह कर अपना सहयोग प्रदान किया।रामेश्वर कुमार श्रीवास्तव ने इन्डियन रोटी बैंक परिवार बलिया के सभी सम्मानित सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद दिया ।